BDA Develops Nathdham Integrated Township on Badaun Road with Drone Survey नाथधाम इंटीग्रेटिड टाउनशिप का होगा ड्रोन सर्वे, शिफ्ट होंगी लाइनें, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBDA Develops Nathdham Integrated Township on Badaun Road with Drone Survey

नाथधाम इंटीग्रेटिड टाउनशिप का होगा ड्रोन सर्वे, शिफ्ट होंगी लाइनें

Bareily News - बरेली विकास प्राधिकरण बदायूं रोड पर नाथधाम इंटीग्रेटिड टाउनशिप विकसित करने की योजना बना रहा है। उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने गांवों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ड्रोन से सर्वे कराने के निर्देश दिए। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on
नाथधाम इंटीग्रेटिड टाउनशिप का होगा ड्रोन सर्वे, शिफ्ट होंगी लाइनें

बरेली विकास प्राधिकरण बदायूं रोड पर नाथधाम इंटीग्रेटिड टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। शनिवार को बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए और तकनीकी टीम ने टाउनशिप के दायरे में आने वाले गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि गांवों की जमीन का ड्रोन से सर्वे कराए और हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत या फिर शिफ्टिंग करने के लिए संबंधित विभाग से तालमेल बनाकर रिपोर्ट बनाए। बदायूं रोड पर नाथधाम टाउनशिप गांव अखा मुस्तकिल, वाहनपुर, मजनूपुर, राफियाबाद, भगवानपुर ठकुरान की 677 एकड़ जमीन पर बसाई जानी है। इन गांवों का ड्रोन से सर्वे होगा इसके लिए कहा गया है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान देखा है कि नदी के डाउन स्ट्रीम का क्षेत्र (बरेली-बदायूं मार्ग से बैराज की ओर) है, जिसका उपयोग खुले क्षेत्र, पार्क और पार्किंग के लिए ही हो सकता है। गेल द्वारा बिछायी गई भूमिगत पाइप लाइन भू-अर्जन क्षेत्र से गुजरती है। इसके लिए संबंधित विभाग से सम्पर्क कर पाइप लाइन के राइट ऑफ वे की ओनरशिप पर जानकारी करने के लिए कहा है। विद्युत लाइन और कुछ एलटी लाइन जा रही है जिसकी शिफ्टिंग किये जाने के लिए विद्युत विभाग से कराने है।

रामगंगा नदी के पास बस रही टाउनशिप

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि टाउनशिप के निकट रामगंगा नदी स्थित होने के कारण इसमें निवास करने वाले लोगों को खुला और प्रदूषण रहित पर्यावरण उपलब्ध होगा। ट्रंस रामगंगा बरेली क्षेत्र का विस्तार होगा। गांव की भू-अर्जन को चिन्हित किया गया है। टाउनशिप के लिए सर्वेक्षण मानचित्र अनुसार भू-अर्जन आदि की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।