फिजियोग्राफिक डिविजन ऑफ़ इंडिया ने जीता पुरस्कार
Bareily News - बीबीएल स्कूल अलखनाथ रोड शाखा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ, जिसमें विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फिजियोग्राफिक डिविजन ऑफ़ इंडिया और म्यूजियम ने सोशल साइंस में पहला...
बीबीएल स्कूल अलखनाथ रोड शाखा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सोशल साइंस जूनियर वर्ग में फिजियोग्राफिक डिविजन ऑफ़ इंडिया और सीनियर वर्ग में म्यूजियम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर मैथ में फाइनेंशियल मैथमेटिक्स और सीनियर मैथमेटिक्स में कैलकुलस इन रियल लाइफ मॉडल विजेता बना। हिंदी में प्रदीप्त स्पंदन, कंप्यूटर साइंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी, सीनियर इंग्लिश में ग्लोबल अवेयरनेस, जूनियर इंग्लिश में अनटेंगल द वर्ल्ड, कॉमर्स में सस्टेनेबल सिटी, फिजिक्स में ग्रेविटी लाइट, जूनियर साइंस में एयर पॉल्यूशन, बायोलॉजी में वर्सेटाइल ब्रेन, केमिस्ट्री में एयर क्वालिटी इंडेक्स स्टेशन, प्राइमरी कक्षा 1 से 2 में द पावर ऑफ फाइव और दिव्य उपहार रत्नगर्भा, प्राइमरी कक्षा 3 से 5 में में द एवरग्रीन इनिशिएटिव प्रोजेक्ट विजेता रहे। प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश, प्रशासक दीपक गुप्ता, डॉ. अल्पना जोशी, निखिल सक्सेना, नविता मेहरोत्रा, सुगंधा कुमरा, संतोष शर्मा आदि ने विजेताओं को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।