प्रदेशीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 का बरेली बना चैंपियन
Bareily News - भारत के सबसे बड़े गांव रेवतीपुर-गाजीपुर (वाराणसी) में चल रहा था आयोजन फोटो : बीएलवाई

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत के सबसे बड़े गांव रेवतीपुर-गाजीपुर (वाराणसी) में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 में बरेली मंडल चैंपियन बना। 12 सितंबर से हो रही प्रतियोगिता का बुधवार 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला बरेली की टीम का स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा की टीम से हुआ। बरेली मंडल की टीम ने इस मामले में 1-0 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी नईम अहमद ने बताया बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में खेल के पहले हाफ के 23वें मिनट में बरेली के आर्यन यादव ने गोल करके टीम को विजयश्री दिलाई।
मेंटर व मैनेजर आदेश सिंह यादव, कोच आशु भारती की बनाई रणनीति कामयाब हुई, जिसके चलते टीम जीत का सेहरा पहन पाई। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, डीडीआर मुन्ने अली, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार, जीआईसी प्रधानाचार्य ओपी राय, मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी नईम अहमद, अरविंदर कौर, अनुराग, शाहिद रजा, रोहित सिंह, कमल तिवारी आदि ने पूरी टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




