राहुल के प्रदर्शन से बरेली वेटरन क्वार्टर फाइनल में
Bareily News - बरेली वेटरन ने डॉ. गौर हरी सिंघानिया क्रिकेट प्रतियोगिता में बिजनौर को 87 रनों से हराया। बरेली ने 20 ओवर में 196 रन बनाए, जिसमें शादाब खान ने 77 रन बनाए। बिजनौर 109 पर आउट हो गया। राहुल कपूर, हरित और...
बरेली। डॉ. गौर हरी सिंघानिया क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेली वेटरन ने बिजनौर को 87 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एसआरएमएस के मैदान पर बरेली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। शादाब खान ने 77, राहुल कपूर ने 49 और माजिद हसन खान ने 32 रनों का योगदान दिया। बदले में बिजनौर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई। बरेली के लिए राहुल कपूर, हरित और अभिषेक द्विवेदी ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल कपूर को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शादाब खान और गेंदबाज शोएब बने। मुख्य अतिथि देवेश गंगवार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधान टंडन, कोषाध्यक्ष डॉ. एमएच खान, सचिव ओपी कोहली, रमन खन्ना, खुसरो मिर्ज़ा, मोहम्मद कमर, चंचल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।