ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइस साल बरेली से आगरा की उड़ान, एयरलाइंस तैयार

इस साल बरेली से आगरा की उड़ान, एयरलाइंस तैयार

इस साल बरेली से आगरा की फ्लाइट का तोहफा भी मिलने जा रहा है। दिसंबर से पहले बरेली से आगरा की उड़ान शुरू हो...

इस साल बरेली से आगरा की उड़ान, एयरलाइंस तैयार
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 27 Jul 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

इस साल बरेली से आगरा की फ्लाइट का तोहफा भी मिलने जा रहा है। दिसंबर से पहले बरेली से आगरा की उड़ान शुरू हो जाएगी। आरसीएस सेवा के तहत कई एयरलाइंस से आगरा से बरेली, लखनऊ, कानपुर, बनारस, प्रयागराज, गोरखपुर के लिए उड़ान शुरू कराने का प्रस्ताव दिया है।

पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली दौरे के दौरान बरेली को आगरा, लखनऊ, कानपुर, बनारस, प्रयागराज और गोरखपुर से जोड़ने की बात कही थी। बरेली से आगरा का हवाई सफर शुरू करने में कई एयरलाइंस कंपनियों ने रुचि दिखाई है। अधिकारियों के मुताबिक एलाइंस एयर एटीआर-72 के तहत बरेली-आगरा की फ्लाइट शुरू करने को तैयार है। आगरा-बरेली की उड़ान का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा गया है। अगले महीने आगरा की फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बरेली से ताज नगरी आगरा जाना आसान हो जाएगा। साल के अंत तक आगरा से बरेली समेत प्रदेश के कई शहरों को उड़ान शुरू करने की तैयारी है। बता दें कि बरेली से दिल्ली की फ्लाइट मार्च में शुरू हो चुकी है। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट अगले महीने शुरू होने जा रही है। रक्षा मंत्रालय की एनओसी समेत सभी औपचारिकताएं पूरी हो गईं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें