Bareilly Skywalk Ready for Public Use Under Smart City Project पटेल चौक बने स्काई वॉक को मुंबई की संचालन एजेंसी को किया हैंडओवर , Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly Skywalk Ready for Public Use Under Smart City Project

पटेल चौक बने स्काई वॉक को मुंबई की संचालन एजेंसी को किया हैंडओवर

Bareily News - 11 करोड़ की लागत से बना स्काई वॉक एक सप्ताह में शुरू होगी संचालन प्रक्रिया

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 17 Sep 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
पटेल चौक बने स्काई वॉक को मुंबई की संचालन एजेंसी को किया हैंडओवर

बरेली। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 11 करोड़ रुपये की लागत से पटेल चौक पर बना स्काई वॉक अब आम जनता के उपयोग के लिए तैयार है। लगभग एक वर्ष पहले निर्माण कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन संचालन एजेंसी और बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के बीच हैंडओवर न होने के कारण प्रोजेक्ट रुक गया। अब हैंडओवर हो गया है। अब बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड और संचालन एजेंसी के बीच अनुबंध होने के बाद स्काई वॉक को औपचारिक रूप से हैंडओवर कर दिया गया है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने कहा है कि स्काई वॉक को संचालन एजेंसी को सौंप दिया गया है।

एक सप्ताह के भीतर संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फर्म के आर्किटेक्ट तय करेंगे दुकानें और डिजाइन निर्माण का कार्य मुंबई की फर्म आनंदी इंटरप्राइजेज को टेंडर के माध्यम से सौंपा गया था। अब संचालन एजेंसी की ओर से आर्किटेक्ट बुलाए जाएंगे जो स्काई वॉक के भीतर प्रस्तावित दुकानों के निर्माण का प्रारूप तय करेंगे। इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी और राजस्व का स्रोत भी बनेगा। सुंदरीकरण और नागरिक सुविधाएं भी होंगी बेहतर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केवल स्काई वॉक ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के क्षेत्र में सुंदरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और बैठने की सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा। इससे स्काई वॉक एक आकर्षण के केंद्र के रूप में विकसित होगा। पटेल चौक शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां ट्रैफिक का दबाव हमेशा बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।