Bareilly IMA Wins Gujarat Rotating Trophy for Best IMA Branch in Country आईएमए को मिला गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच इन कंट्री अवार्ड, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly IMA Wins Gujarat Rotating Trophy for Best IMA Branch in Country

आईएमए को मिला गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच इन कंट्री अवार्ड

Bareily News - बरेली आईएमए ने गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच का पुरस्कार जीता है। यह सम्मान हैदराबाद में हुए आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में दिया गया। आईएमए बरेली ने थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 28 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on
आईएमए को मिला गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच इन कंट्री अवार्ड

बरेली आईएमए ने एक और उपलब्धि हासिल की है। नेशनल आईएमए का सर्वोच्च पुरस्कार ‘गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच इन कंट्री बरेली आईएमए ने हासिल किया है। हैदराबाद में हुए आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में दिया गया सम्मान आईएमए प्रेसीडेंट राजीव गोयल को दिया गया। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की लगभग 17 सौ ब्रांचों में से बरेली को प्रथम स्थान मिला है। आईएमए बरेली ने थैलेसीमिया के बच्चों, कैंसर के मरीजों और मिलिट्री पर्सन को सोशल सर्विस के तहत फ्री ब्लड सप्लाई की है। जो एक करोड़ का होता है। एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बेहतर सामंजस्य और समाज के हित में किए गए कार्य खेलों का आयोजन महत्वपूर्ण हैं। आओ गांव चलें के तहत पस्तौर गांव में आईएमए बरेली ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इसकी वजह से आईएमए बरेली को ‘गुजरात रोटेटिंग ट्रॉफी फॉर बेस्ट आईएमए ब्रांच इन कंट्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।