Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीBareilly Child Severely Burned by Electric Shock While Flying Kite

हाईटेंशन लाइन से टकराया मांझा, बच्चा झुलसा

बरेली में पतंग उड़ाते समय मांझा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मांझा तेज बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 Aug 2024 11:23 AM
हमें फॉलो करें

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। छत पर पतंग उड़ाने के दौरान मांझा हाईटेंशन लाइन से टकराने पर करंट आ गया और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। घायल बच्चे को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बारादरी के मोहल्ला संजयनगर में चार खंभा के पास रहने वाले ऑटो चालक जीतू के नौ वर्षीय बेटे नितिन को शनिवार को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि जीतू सुबह ऑटो लेकर चलाने चले गए और पत्नी भी घर से बाहर थीं। तभी नितिन छत पर जाकर पतंग उड़ाने लगा। इसी दौरान पतंग पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गई। नितिन ने पतंग निकालने के लिए मांझा खींचा तो उसमें करंट आ गया और वह गंभीर रूप से झुलसकर गिर पड़ा। मांझा टकराने से हुए धमाके से आसपास के लोगों का ध्यान नितिन की ओर गया तो उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मांझे में लगाते हैं लोहे का बुरादा

लोगों ने बताया कि मांझे को तेज बनाने के लिए कुछ लोग उसे बनाने के दौरान लोहे का बुरादा इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के मांझे को चाइनीज बताकर बाजार में बेचा जाता है। पतंग उड़ाने के दौरान मांझा बिजली की लाइन से टकराता है तो उसमें करंट आ जाता है, जो जानलेवा साबित होता है। पहले भी इस तरह के कुछ हादसा हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें