ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअंतर जनपदीय पुलिस जोन एथलेटिक्स में बरेली बना चैंपियन

अंतर जनपदीय पुलिस जोन एथलेटिक्स में बरेली बना चैंपियन

पुलिस लाइंस में चल रही 67वीं अंतर जनपदीय बरेली जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 में बरेली का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर बरेली ओवरऑल चैंपियन...

अंतर जनपदीय पुलिस जोन एथलेटिक्स में बरेली बना चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 14 Nov 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइंस में चल रही 67वीं अंतर जनपदीय बरेली जोन पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018 में बरेली का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर बरेली ओवरऑल चैंपियन बना। बिजनौर के अंकित शर्मा और बरेली की आरती राजभर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

प्रतियोगिता में अमरोहा, बदायूं, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर की टीमों ने भाग लिया। अंतिम दिन मंगलवार को रेस के फाइनल मुकाबले हुए। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग के फाइनल में बरेली की दीक्षा गुप्ता प्रथम और अलका द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग के फाइनल में बिजनौर के अंकित शर्मा पहले और शाहजहांपुर के मोहनवीर सिंह दूसरे स्थान पर रहे। चार गुणा 100 मीटर रिले रेस पुरुष वर्ग में बरेली की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथ एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी मुनिराज ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को फिटनेस और खेल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रेरित किया।

विजेता खिलाड़ी 19 नवंबर को लखनऊ में होने वाली अंतर जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर एसपी ग्रामीण डॉ. सतीश कुमार, एसपी अपराध रमेश भारतीय, एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ प्रथम कुलदीप कुमार, सीओ तृतीय अशोक कुमार मीणा, आरआई हरेंद्र पाल सिंह आदि मौजदू रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पाटनी ने किया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक भारतीय खेल प्राधिकरण सचिव जगदीश चंद्र द्विवेदी ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें