Bareilly Celebrates Independence Day with Focus on Self-Reliance and National Interest उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया आजादी का जश्न, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly Celebrates Independence Day with Focus on Self-Reliance and National Interest

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया आजादी का जश्न

Bareily News - बरेली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान, प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आजादी की रक्षा और आत्मनिर्भरता सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने विदेशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 15 Aug 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया आजादी का जश्न

बरेली, भारत की आजादी जो कि अनेकों बलिदानों के बाद प्राप्त हुई, अब बदलते वैश्विक परिवेश में उसकी रक्षा करना और देश आत्मनिर्भर बने, समृद्ध बने, इस बात की चिंता करना प्रत्येक देशवासी का फर्ज है। यह बातें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मणिनाथ इकाई के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कही। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि वैश्विक बाजार खुलने के बाद देश में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री प्रभावित न हो और विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार में बहुत अधिक मार्केट शेयर ना मिल पाए इस बात का ध्यान सभी देशवासियों को रखना चाहिए।

अमेरिकी टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि भारतीय निर्यातकों को विश्व के अन्य बाजारों में अपनी आमद बढ़ानी चाहिए ताकि अमेरिका के बाजारों पर निर्भरता कम हो। कार्यक्रम का शुभारंभ मणिनाथ पुलिया से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए व्यापार मंडल मणिनाथ इकाई के अध्यक्ष नरोत्तम आर्य ने सभी व्यापारियों का आह्वान किया कि वह अधिकतम राष्ट्रहित का ख्याल रखें। सभी आगंतुकों का धन्यवाद मणिनाथ व्यापार मंडल इकाई के महामंत्री मथुरा प्रसाद ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।