ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअज्ञात वाहन की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत

मेला देखकर लौट रहे रहे बैंक कर्मी की गुरुवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया...

अज्ञात वाहन की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 11 Nov 2022 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शाही। मेला देखकर लौट रहे रहे बैंक कर्मी की गुरुवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

थाना शेरगढ़ के जिया नगला के प्रधान महेश पाल सिंह का बड़ा बेटा धर्मेंद्र बंधन बैंक की बरेली ब्रांच में कलेक्शन एजेंट के पद पर तैनात था। गुरुवार की शाम को बैंक कर्मी मिर्जापुर निवासी दोस्त के साथ मेला देखने आनंदपुर गया था दोस्त मेले में रुक गया। वहीं, बैंक कर्मी बरेली के लिए वापस चल दिया। रास्ते में उसने मीरगंज निवासी साले कपिल से फोन पर बात कर भोजन तैयार करने के लिए कहा। रास्ते में धनेटा-शीशगढ़ रोड पर परतापुर के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर इंतजार करने के बाद रात में करीब एक बजे साले ने जीजा को कॉल की, लेकिन वह रिसीव नहीं हुई। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे बैंक कर्मी का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्याम सिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें