ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबैंक कर्मी ने 67 हजार रुपये हड़पे

बैंक कर्मी ने 67 हजार रुपये हड़पे

सैंजना के ग्रामीण ने कस्बे की बैंक में दो माह पहले 67 हजार रुपए जमा कराए थे, लेकिन बैंक कर्मी ने यह राशि उसके खाते में जमा नहीं की। ग्रामीण ने...

बैंक कर्मी ने 67 हजार रुपये हड़पे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 12 Jul 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सैंजना के ग्रामीण ने कस्बे की बैंक में दो माह पहले 67 हजार रुपए जमा कराए थे, लेकिन बैंक कर्मी ने यह राशि उसके खाते में जमा नहीं की। ग्रामीण ने पासबुक में इंट्री कराई तो मामला संज्ञान में आया। ग्रामीण ने रुपए वापस दिलाने की मांग की है।

गांव सैंजना के गंगाराम का मीरगंज स्थित एक बैंक में अकाउंट है। उन्होंने मई माह में अपने खाते में 67 हजार रुपये जमा कराए थे। काउंटर पर बैठे कैशियर ने रुपये लेकर ग्रामीण को जमा पर्ची पर मोहर लगाकर दे दी। गत दिनों ग्रामीण ने बैंक जाकर पासबुक की इंट्री कराई। इसमें 67 हजार रुपयों का विवरण नहीं मिला। उन्होंने मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की। ग्रामीण ने बैंक कैशियर द्वारा दी जमा पर्ची भी शाखा प्रबंधक को दिखाई। उन्होंने 67 हजार रुपये अकाउंट में जमा कराने की मांग की है। मैनेजर ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है इस बैंक में गत दिनों भी इस तरह के मामले प्रकाश में आए थे। शाखा प्रबंधक ने इस मामले में तत्कालीन कैशियर के खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े