ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअवंतीबाई राजकीय महाविद्यालय में लगा आयुर्वेदिक हेल्थ कैंप

अवंतीबाई राजकीय महाविद्यालय में लगा आयुर्वेदिक हेल्थ कैंप

अवंतीबाई राजकीय कॉलेज और एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के संयुक्त तत्वाधान में एक मेडिकल...

अवंतीबाई राजकीय महाविद्यालय में लगा आयुर्वेदिक हेल्थ कैंप
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 28 Oct 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अवंतीबाई राजकीय कॉलेज और एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के संयुक्त तत्वाधान में एक मेडिकल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में डॉ. प्रेम प्रकाश गंगवार ने बताया कि आयुर्वेद से ही कोई भी मनुष्य अपनी प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर सकता है। डॉ. पूर्णिमा राव ने बेहतर आहार को ही बेहतर स्वास्थ्य का मूलमंत्र बताया। डॉ. मधु ने गर्भावस्था में पोषण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कैम्प में छात्राओं को एक आयुरक्षा इम्यूनो बूस्टिंग किट का भी वितरण किया गया। मेडिकल हेल्थ कैम्प का आयोजन प्राचार्य डॉ. मनीषा राव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. संध्या सक्सेना ने किया। मतदाता जागरूकता विषय पर डॉ. विकास ने व्याख्यान दिया गया। संचालन डॉ. दिनेश सिंह ने किया। डॉ. अनुभूति, डॉ. रंजू राठौर का योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें