Attempted Break-In at Central Jail Thief Caught Accomplice Escapes जेल की सुरक्षा में सेंध, रेलिंग काटते पकड़ा चोर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAttempted Break-In at Central Jail Thief Caught Accomplice Escapes

जेल की सुरक्षा में सेंध, रेलिंग काटते पकड़ा चोर

Bareily News - केंद्रीय कारागार-2 की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश के दौरान एक चोर को पकड़ा गया, जबकि उसका साथी भाग गया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए चोर ने अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
जेल की सुरक्षा में सेंध, रेलिंग काटते पकड़ा चोर

केंद्रीय कारागार-2 की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर एक चोर ने वहां की रेलिंग काट दी। जेल के स्टाफ ने एक चोर को मौके से ही पकड़ लिया लेकिन उसका साथी वहां से फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिथरी चैनपुर स्थित केंद्रीय कारागार-2 के हेड वार्डर मुकेश चंद ने पुलिस को बताया कि शनिवार दोपहर टॉवर नंबर दो और चार के बीच दो व्यक्ति आरी से रेलिंग काटते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। निगरानी के दौरान जेलकर्मियों ने उन्हें देखा तो वहां की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसका साथी वहां से भाग निकला।

मौके से रेलिंग का कटा हुआ टुकड़ा व लोहे की आरी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम बिथरी के गांव नगीपुर निवासी जितेन्द्र बताया। उसने फरार साथी का नाम रंजीत बताया जो उसी के गांव का रहने वाला है। बिथरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने पिछले दिनों रामगंगानगर के सेक्टर-7 स्थित विधि एवं न्याय मंत्रालय (भारत सरकार) में भारतीय विधिक सेवा (आईएलएस) अधिकारी डॉ. बहादुर सिंह के घर में भी चोरी करना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।