अवैध खनन के विरोध पर किया हमला
खेत में अवैध खनन करने का विरोध पर हमला करने के आरोप में भमोरा के गांव कोहनी प्रतापपुर निवासी अखिलेश ने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई...
खेत में अवैध खनन करने का विरोध पर हमला करने के आरोप में भमोरा के गांव कोहनी प्रतापपुर निवासी अखिलेश ने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अखिलेश का कहना है कि चौबारी स्थित उनके खेत में उर्द की फसल है। शुक्रवार को अंगूरी टांडा निवासी तस्लीम, उसका पिता इश्हाक, भाई व शादी खां व उसका भाई उनके खेत में अवैध खनन कर रहे थे। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें व उनके पिता रनवीर सिंह को गौशाला के पास घेरकर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर ईंट-पत्थर बरसाए व असलहों के बल पर धमकाया। इसके बाद उन्होंने रामगंगा चौकी पर शिकायत की तो आरोपी फरार हो गए। अखिलेश ने इस मामले में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।