ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखेत में चकरोड डालने के विरोध पर हमला

खेत में चकरोड डालने के विरोध पर हमला

खेत में चकरोड डालने के विरोध पर आरोपियों ने गली में घेरकर हमला कर दिया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई...

खेत में चकरोड डालने के विरोध पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 09 Jun 2023 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

खेत में चकरोड डालने के विरोध पर आरोपियों ने गली में घेरकर हमला कर दिया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिथरी चैनपुर के गांव रसुइया निवासी अवनीश कुमार का कहना है कि गुरुवार को वह मनरेगा के तहत चकरोड डलवाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ही राजेंद्र, हरेंद्र, धनपाल, देवेंद्र, विजनेश, रघुवीर, सोमवीर, मुकुल व धर्मेंद्र वहां पहुंचे और चकरोड को उनके खेत में बढ़ाने लगे। मना करने पर आरोपियों ने गालीगलौज किया। इसके बाद जब वह घर लौट रहे थे तो आरोपियों ने उन्हें गली में घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीचबचाव में आए परिवार के लोगों को भी पीटा। उनकी तहरीर पर बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें