सुशासन दिवस के रूप में मनाया अटल बिहारी का जन्म दिन
Bareily News - मीरगंज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर सीएसचसी में स्वच्छता अभियान चलाकर सीएचसी परिसर की सफाई की। चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमा

मीरगंज। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर सीएसचसी में स्वच्छता अभियान चलाकर सीएचसी परिसर की सफाई की। चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार पाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सा शिविर लगा मरीजों को दवाइयां दीं। डा. रोहन दिवाकर, विनयपाल सिंह, हेमलता, संदीप कटियार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने जयंती पर चित्र पर माल्यर्पण किया। ब्लाक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीडीओ कुलदीप कुमार, एडीओ आदि मौजूद रहे। भाजपा ने हुरहुरी में जयंती पर पैदल मार्च किया। जिसमें ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।
फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती बुधवार को हर बूथ पर मनाई गई। बूथ 371 पर विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने अटल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यकर्ताओं ने मीरापुर को बनी नई सड़क पर मार्च निकाला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत 25 दिसम्बर 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। कार्यक्रम सौरभ पाठक, संजय चौहान, केपी राना, राजेश राजपूत, जगतपाल, लालमन करुणा शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
शिव मंदिर पर मनाया अटल का जन्मदिन
शेरगढ़ । भारत रत्न स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह ग्राम नगरिया कलां के शिव मन्दिर प्रांगण में किया गया। इस दौरान उनके चित्र पर फूल माला डालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बरेली कालेज बरेली के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत पटेल ने कहाकि उनके पदचिह्नों पर चलने एवं जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद गांव में पैदल यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य, ठाकुर वीरपाल सिंह, सुरेन्द्र शर्मा बनवारी, लाल राघवेन्द्र पाठक आदि समेत तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।