ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसहायक रजिस्ट्रार ने पूछा कि मुर्दे ने कैसे पास किया प्रस्ताव

सहायक रजिस्ट्रार ने पूछा कि मुर्दे ने कैसे पास किया प्रस्ताव

जवाहर मीना इंटर कॉलेज को बेचने की कोशिश में मृत व्यक्ति से प्रस्ताव पास कराने की जांच तेज हो गई है। सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी ने कमेटी के चार सदस्यों को नोटिस जारी किया है। मुआहिदुल खान, शाहनबाज यार...

सहायक रजिस्ट्रार ने पूछा कि मुर्दे ने कैसे पास किया प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 29 Sep 2018 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जवाहर मीना इंटर कॉलेज को बेचने की कोशिश में मृत व्यक्ति से प्रस्ताव पास कराने की जांच तेज हो गई है। सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी ने कमेटी के चार सदस्यों को नोटिस जारी किया है। मुआहिदुल खान, शाहनबाज यार खां,नौशाद अली और सआदत अली खान को नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है। दरअसल जवाहरलाल एजुकेशन सोसायटी के विपिन जायसवाल ने शपथ पत्र के माध्यम से सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी से शिकायत की है कि 3 फरवरी को प्रबंध समिति की फर्जी बैठक दिखाकर मुर्दा के नाम पर प्रस्ताव पारित कराया गया। इस बैठक को फर्जी घोषित कर समस्त कार्यवाही को भी निरस्त करने की मांग की गई है। सहायक रजिस्ट्रार ने 15 दिनों के भीतर संस्था संबंधी समस्त मूल अभिलेख प्रस्तुत कर जवाब दाखिल करने को कहा है। पिछले दो महीने से स्कूल की सोसाइटी के कागजों में फेरबदल कर साढ़े तीन करोड़ में सौदा करने का विवाद चल रहा है। स्कूल पर रिसीवर बैठाए जाने की भी तैयारी तेज हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें