Arrest of 25 000 Reward Criminal in Police Encounter Injured and Hospitalized लूट, हत्या में वांछित 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsArrest of 25 000 Reward Criminal in Police Encounter Injured and Hospitalized

लूट, हत्या में वांछित 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Bareily News - - एसओजी, बहेड़ी और शेरगढ़ पुलिस से मुठभेड़, दोनों पैर में लगी गोली - तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 29 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on
लूट, हत्या में वांछित 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसओजी और बहेड़ी व शेरगढ़ पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। लूट, हत्या व जानलेवा हमले के तीन मामलों में वह वांछित चल रहा था। मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओजी व सर्विलांस से जानकारी मिलने के बाद शनिवार रात बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर, एसआई सनी चौधरी व टीम के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश शीशगढ़ के गांव सियाठेरी निवासी सतीश जाटव की गिरफ्तारी को लेकर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सतीश आता दिखा तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक मोड़कर शेरगढ़ की तरफ भागने लगा। टीम ने पीछा शुरू कर शेरगढ़ पुलिस को घेराबंदी करने की सूचना दी। दोनों ओर से घिर जाने पर बदमाश सतीश ने बाइक को राजू नगला चौराहे से कच्चे रास्ते पर दौड़ा दिया, जिससे कुछ दूर जाकर फिसलकर गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो सतीश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान कांस्टेबल गौरव भी हाथ में गोली की रगड़ लगने से घायल हुए। पुलिस दोनों को लेकर सीएचसी बहेड़ी गई, जहां से बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका उपचार चल रहा है। उसके कब्जे से लूटी गई बाइक, तमंचा, दो कारतूस, पांच खोखा, दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल गड़ासा बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।