लाल फाटक ब्रिज की एप्रोच रोड तैयार, क्रासिंग की शिफ्टिंग पर रार
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार लाल फाटक ओवर ब्रिज की एक एप्रोच बनकर तैयार हो गई। सेतु निगम ने सोमवार को एप्रोच रोड पर डामर डालने का पूरा कर दिया। हालांकि रेलवे ने नई एप्रोच रोड पर लॉकडाउन में रुका...
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार लाल फाटक ओवर ब्रिज की एक एप्रोच बनकर तैयार हो गई। सेतु निगम ने सोमवार को एप्रोच रोड पर डामर डालने का पूरा कर दिया। हालांकि रेलवे ने नई एप्रोच रोड पर लॉकडाउन में रुका क्रॉसिंग के शिफ्टिंग का काम अभी शुरू नहीं किया है। बगैर क्रॉसिंग को शिफ्ट किए एप्रोच रोड का इस्तेमाल ट्रैफिक के लिए नहीं किया जा सकता।
लाल फाटक क्रॉसिंग पर ट्रैफिक संचालन होने की वजह से ट्रैक के ऊपर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पिछले साल सितंबर में रेलवे ने क्रॉसिंग को बंद कर ट्रैक के ऊपर ब्रिज का निर्माण शुरू कराने की अनुमति प्रशासन से मांगी थी। बरेली-मथुरा रोड का ट्रैफिक का डायवर्जन न होने से उस वक्त अनुमति नहीं दी गई थी। जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने एप्रोच रोड बनाकर क्रॉसिंग को शिफ्ट कराने का रास्ता निकाला था। जनवरी में एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हुआ। लॉकडाउन की वजह से मार्च में काम रोकना पड़ा। सोमवार को सेतु निगम ने मथुरा की तरफ की एप्रोच रोड का निर्माण पूरा कर दिया। एप्रोच रोड पर डामर डाल दिया गया। एप्रोच रोड को दोनों तरफ लिंक कर दिया गया।
