ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकार्रवाई न होने से नाराज व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे

कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे

व्यापारी के घर घुसकर धमकाने और आग लगाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 6 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की । इससे व्यापार मंडल के लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए...

कार्रवाई न होने से नाराज व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 29 Apr 2019 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारी के घर घुसकर धमकाने और आग लगाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 6 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की । इससे व्यापार मंडल के लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए ।

23 अप्रैल को खुर्रम गोटिया निवासी आशु अग्रवाल के घर पुलिस के सामने भीड़ गुस गई। भीड़ ने वहां तोड़फोड़ करने का प्रयास किया और व्यापारी के परिवार को जलाने की धमकी दी ।सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेता शोभित सक्सेना पर भीड़ ने हमला कर दिया।

किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई । व्यापारी आशु अग्रवाल ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की लेकिन 6 दिन की जाने के बाद ही पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से नाराज व्यापारी सोमवार दोपहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें