Ambulance Driver s Daughter Abandons School After Harassment Incident शोहदे के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, रिपोर्ट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAmbulance Driver s Daughter Abandons School After Harassment Incident

शोहदे के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, रिपोर्ट

Bareily News - भमोरा। थाना क्षेत्र के एक एम्बुलेंस चालक की बेटी ने शोहदे से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया। इस मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 27 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on
शोहदे के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, रिपोर्ट

भमोरा। थाना क्षेत्र के एक एंबुलेंस चालक की बेटी ने शोहदे से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया। इस मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सरदारनगर चौकी क्षेत्र के एक एंबुलेंस चालक ने बताया कि उसकी बेटी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। स्कूल आते जाते गांव का युवक दीपांश अश्लील हरकतें करता तथा हाथ पकड़ लेता और धमकाता था। छात्रा ने डर से परिजनों को नहीं बताया। उसी का फायदा उठाकर युवक 22 दिसंबर की रात दीवार कूद कर छात्रा घर में घुस गया। जहां उसने कमरे में सो रही छात्रा को बुरी नीयत से दबोच लिया। छात्रा ने शोर मचाया तो युवक ने तकिया से छात्रा का मुंह दबा लिया। किसी तरह छात्रा की निकली चीख सुनकर घर वाले जाग कर वहां पहुंचे और दीपांश को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को रात में थाने ले गई, जहां से सुबह होने पर छोड़ दिया। उसके बाद से भयभीत होकर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। छात्रा को साथ लेकर उसके माता पिता युवक पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चौकी थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। परेशान होकर पिता जिले के अधिकारियों से मिले उन्होंने भी उन्हें भमोरा थाने भेजा। प्रभारी निरीक्षक भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा के पिता ने प्रधान के समझाने पर अगले दिन समझौता कर लिया था। समझौते की कापी मिलने के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया था। शुक्रवार को छात्रा के पिता ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर धमकी देने की तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।