ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशस्कूल आवंटन की लिस्ट में गड़बड़ी के जड़े आरोप

स्कूल आवंटन की लिस्ट में गड़बड़ी के जड़े आरोप

गुरुवार को डायट फरीदपुर में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन का सिलसिला शुरू हो गया। शिक्षक संघ ने स्कूलों की लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया...

स्कूल आवंटन की लिस्ट में गड़बड़ी के जड़े आरोप
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 30 Oct 2020 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को डायट फरीदपुर में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन का सिलसिला शुरू हो गया। शिक्षक संघ ने स्कूलों की लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि कई ब्लॉकों के एकल स्कूलों को सूची में शामिल नहीं किया गया। जिन स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ हैं, वहां रिक्तियां दिखाई गई हैं। ऐसे अधिकांश स्कूलों को इनमें शामिल किया गया है, जो अंग्रेजी माध्यम हैं। जब वे स्कूल अंग्रेजी माध्यम किए गए तो उन स्कूलों में थ्री प्लस वन का स्टाफ भेजा गया था और अतिरिक्त शिक्षकों को वहां से हटाया गया था। जबकि अब उन्हीं स्कूलों में पद रिक्त दिखाए गए हैं l उन स्कूलों और शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है जो पिछले कई वर्षों से अकेले 200 से 300 तक की छात्र संख्या वाले विद्यालयों को संचालित कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें