विद्यार्थी परिषद चलाएगी परिसर चलो अभियान
Bareily News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रांत अधिवेशन के बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने कहा कि सम्मेलन सफल रहा और अब छात्र हित में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जुलाई और...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रांत अधिवेशन के बाद रविवार को केशव कृपा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने कहा कि सम्मेलन सफल रहा। अब देश, समाज और छात्र हित में बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जुलाई और अगस्त माह में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी वर्ष और यशवंत राव केलकर जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। परिसर में छात्रों की संख्या बढ़ाने को परिसर चलो अभियान चलेगा। विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के मुद्दों पर आंदोलन किये जायेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य अवनि यादव ने कहा कि प्रान्त भर के शैक्षणिक संस्थानों में संस्कार और मूल्यों से परिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात विद्यार्थी परिषद करती है। प्रान्त सह मंत्री रचित शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, प्रशांत देवल , श्रेयांस बाजपेई, निखिल चौधरी, हर्षित चौधरी, दीपू यादव रवि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।