ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआईआईए और जेम के बीच करार पर हुए हस्ताक्षर

आईआईए और जेम के बीच करार पर हुए हस्ताक्षर

आईआईए और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के बीच बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। होटल बरेली पैलेस में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और जेम...

आईआईए और जेम के बीच करार पर हुए हस्ताक्षर
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 29 Dec 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईए और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) के बीच बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। होटल बरेली पैलेस में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और जेम के एसीईओ वाईके पाठक ने करार पर हस्ताक्षर किये। इससे पहले उद्यमियों को जेम सेलिंग की ट्रेनिंग भी दी गई। उद्यमियों को विक्रेता पंजीकरण, उत्पाद अपलोड और कैटलॉग प्रबंधन, ऑर्डर पूर्ति और इनवॉइस जनरेशन के सम्बंध में जेम के विशेषज्ञ ने जानकारी प्रदान की। जेम बिजनेस फैसिलिटेटर प्रवीण वाधवानी ने उद्यमियों के सवालों के जवाब दिए। आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल ने संस्था और जेम के बारे में विचार से बताया। इस दौरान सीडीओ चन्द्र मोहन गर्ग और जेडी ऋषि रंजन गोयल भी मौजूद रहे। चेप्टर चेयरमैन नीरज गोयल, सचिव तरुण भसीन, ट्रेजरार मयूर धीरवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी, आशुतोष शर्मा, उन्मुक्त सम्भव शील, सुनीत मूना आदि ने भी सवाल उठाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें