कनेक्शन कटवाने के बाद बिजली विभाग ने एक लाख का बिल थमाया
पुराना कनेक्शन चालू होने के नाम पर बिजली विभाग ने करीब दो दर्जन ग्रामीणों को एक लाख रुपये बकाए का बिल थमा दिया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए अंवर...

पुराना कनेक्शन चालू होने के नाम पर बिजली विभाग ने करीब दो दर्जन ग्रामीणों को एक लाख रुपये बकाए का बिल थमा दिया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए अंवर अभियंता से शिकायत की है।
गांव गिरधरपुर में ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद बिना बिजली के लगातार बिल आने पर ग्रामीणों ने कनेक्शन कटवा लिए थे। विद्युत विभाग ने गांव में नई लाइन बिछाकर नए ट्रांसफार्मर लगाया। पुराने कनेक्शन को हटाकर ग्रामीणों को नया कनेक्शन दे दिया गया। ग्रामीण मूलचंद ने बताया कि 2018 से लगातार बिजली का बिल जमा किया जा रहा है। इसके बाद भी उन्हें एक लाख 25 हजार रुपये का बिल पुराने कनेक्शन पर भेज दिया गया है। इसी तरह सालिकराम, रामेश्वर, यादराम, प्रेमराज सहित दो दर्जन ग्रामीणों को एक-एक लाख रुपये से अधिक का बिल भेज दिया गया है।
