ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएक दिन की मोहलत के बाद फिर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम

एक दिन की मोहलत के बाद फिर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम

हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को आधी रात में हैवी वाहनों का ट्रैफिक भी खोल दिया गया। हालांकि 11 घंटे मरम्मत कार्य समाप्त होने के बाद रेलवे...

एक दिन की मोहलत के बाद फिर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 22 Oct 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

एक दिन की मोहलत के बाद फिर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम

एक दिन की मोहलत के बाद फिर हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम

हाईवे मरम्मत के अगले ही दिन लगा जाम, देर रात में हाईवे ट्रैफिक भी खोल दिया गया था

फरीदपुर/फतेहगंज पूर्वी। संवाददाता

हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को आधी रात में हैवी वाहनों का ट्रैफिक भी खोल दिया गया। हालांकि 11 घंटे मरम्मत कार्य समाप्त होने के बाद रेलवे गेट को हल्के वाहनों के लिए देर शाम ही खोल दिया गया था। हालात सामान्य होने के कुछ देर बाद ही गुरुवार सुबह करीब नौ बजे हाईवे पर एक ट्रक खराब हो जाने के बाद जाम के हालात बन गए। देर शाम तक जाम के हालात बने हुए थे। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने पर कई घंटों के प्रयास के बाद पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाया। इससे पहले इस जाम में सैकड़ों की संख्या एंबुलेंस भी फंसी रहीं।

21 दिन में 15 दिन जाम से जूझा हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग। 

- 1 अक्टूबर को बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से हाईवे पर 6 घंटे जाम रहा।

- 3 अक्टूबर को कटरा और हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के बीच गड्ढों में फंसकर कई वाहन खराब हो गए। जिसकी वजह से जाम लग गया।

- 4 अक्टूबर को तेज बारिश के दौरान हाईवे के गड्ढे में फसकर कई वाहन खराब हो गए, जिससे हाईवे पर जाम रहा।

- 6 अक्टूबर को ओवरलोड डीसीएम पलटने के बाद हाईवे पर 4 घंटे जाम रहा।

- 9 अक्टूबर को क्रॉसिंग के दोनों और वाहनों के खराब होने की वजह से जाम लग गया। हाईवे पर करीब 6 घंटे जाम रहा। 

- 10 अक्टूबर को हाईवे पर वाहनों की अधिकता होने की वजह से दोबारा जाम लग गया। पूरी रात हाईवे जाम था। 

- 11 अक्टूबर को शाहजहांपुर के जलालाबाद के कोलाघाट पुल के बंद करने के बाद हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर कई किलोमीटर लंबा जाम रहा। 72 घंटे हाईवे जाम से जूझता रहा। 

- 14 अक्टूबर को ओवरलोड ट्रक हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के हाइट गेज में फंस गया, जिसकी वजह से हाईवे पर पूरी रात जाम लगा रहा। 

- 15 अक्टूबर को कई ओवरलोड वाहनों के खराब होने की वजह से हाइवे पर भीषण जाम लग गया। 

- 17 अक्टूबर को वाहनों की अधिकता होने की वजह से हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर देर रात तक जाम रहा। 

- 19 अक्टूबर को ओवरलोड वाहनों की अधिकता होने की वजह से हाइवे पर भीषण जाम लग गया। पूरी रात पुलिस टीमें जाम खुलवाने में जुटी रही। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें