हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर छापे जाने के बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाई। एडीएमई ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कोविड 19 निगरानी समिति का गठन कराया। एडीएमई बीके सिंह गुरुवार दोपहर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सभासदों से बात की। उन्होंने सभी सभासदों को अपने वार्ड का अध्यक्ष घोषित करते हुए जिम्मेदारी दी है कि वे अपने घरों में क्वारंटीन में रह रहे लोगों पर निगरानी रखेंगे। प्रवासी मजदूरों की सूचना तत्काल निगरानी समिति और पुलिस-प्रशासन को देंगे।
नगर की निगरानी समिति में ईओ शिवपूजन सिंह, एसओ राजेश कुमार सिंह, एमओआईसी डॉ वैभव राठौर, लेखपाल विशाल मोहन मिश्रा, कोटेदार, हेड मास्टर, एएनएम, सफाई नायक को शामिल किया गया है। ईओ शिवपूजन सिंह ने बताया कि समिति सदस्यों की प्रतिदिन मीटिंग कार्यालय में होगी। घर में क्वारंटीन रह रहे प्रवासियों के लिए एक घंटे का समय बाजार में जाने के लिए दिया जाएगा, जिसमें वह अपनी जरूरत का सामान ला सकते हैं। इस दौरान मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स का प्रयोग करेंगे और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे।