ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनिकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नत के मुताबिक, जानिए कैसे

निकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नत के मुताबिक, जानिए कैसे

बरेली। कार्यालय संवाददाता। मुसलमानों में निकाह के बाद वलीमा शादी के बाद अहम रिवाज है। दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता मंजरे...

निकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नत के मुताबिक, जानिए कैसे
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 19 Jan 2018 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मुसलमानों में निकाह के बाद वलीमा शादी के बाद अहम रिवाज है। दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता मंजरे इस्लाम के आलिमों से एक शख्स ने सवाल किया था कि क्या निकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नत है या फिर दो दिन बाद करा सकते हैं। जवाब में दरगाह आला हजरत के ताजुशरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां ने शरीयत की रोशनी में निकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नी के मुताबिक बताया है।

दारुल इफ्ता के उलेमा ने बताया कि जैद नाम के एक शख्स ने ऑन लाइन वेबसाइट पर ऑडियो के जरिए सवाल पूछा था कि उनका निकाह गुरुवार की सुबह को हुआ था और उसने वलीमा शनिवार की दोपहर में किया तो क्या यह सुन्नत मुताबिक है। इस पर ताजुशरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां ने शरीयत की रोशनी में जवाब दिया कि निकाह के अगले दिन वलीमा सुन्नत के मुताबिक है। जैद नाम के शख्स का निकाह गुरुवार को हुआ तो उसको शुक्रवार को वलीमा करना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें