ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनिवड़िया में पहुंची डॉक्टरों की टीम ने लिए सैंपल

निवड़िया में पहुंची डॉक्टरों की टीम ने लिए सैंपल

हाईवे के गांव ग्राम निवड़िया में एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने पर डॉक्टरों की टीम मंगलवार को गांव में...

निवड़िया में पहुंची डॉक्टरों की टीम ने लिए सैंपल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 28 Apr 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हाईवे के गांव ग्राम निवड़िया में एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित होने पर डॉक्टरों की टीम मंगलवार को गांव में पहुंची। टीम के प्रभारी डॉ. संजीव दिवाकर के निर्देशन में 30 लोगों का सैंपल भी लिया गया। बीमारों को दवाई भी दी गई। लोगों को बताया गया कि अस्पताल जाकर भी वे अपनी जांचें करवा सकते हैं।

निवड़िया में एक हफ्ते में पांच लोगों की मृत्यु की खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद सीएचसी प्रभारी बासित अली ने मंगलवार को इटौरिया उपकेंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजीव दिवाकर के नेतृत्व में एक टीम गांव में भेजी। टीम पहले तो मृतकों के परिवारों के पास पहुंची और उनके परिजनों से मृतकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद परिजनों के सैम्पल लिए। ग्रामीणों को एहतियात बरतने को भी बताया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीम में डॉ. नीरज श्रीवास्तव, राम मूर्ति, लेखांशू , रेखा देवी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।

सप्ताह में 5 हो चुकी है मौत

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ओमवती की मृत्यु 17 अप्रैल, 19 अप्रैल को लल्लू राम और यशपाल की 21 अप्रैल को, रामभरोसे की 23 अप्रैल को, रूपवती की 25 अप्रैल को मौत हो गई। इससे गांव के लोगों में खौफ पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दयाराम राठौर, बालिस्टर सहित कई अन्य लोग भी बुखार तथा खांसी से पीड़ित हैं। गांव के मनोज गौड़, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, पप्पू पंडित जी, हरिओम उपाध्याय, रेलवे कर्मी लालू पाल आदि ने ग्रामीणों को समझाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें