ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश60 फीसदी प्रतियोगियों ने छोड़ दी पीसीएस की परीक्षा

60 फीसदी प्रतियोगियों ने छोड़ दी पीसीएस की परीक्षा

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 60 फीसदी प्रतियोगी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 14,641 में से सिर्फ 6,036 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। दूसरी पाली...

60 फीसदी प्रतियोगियों ने छोड़ दी पीसीएस की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 25 Oct 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 60 फीसदी प्रतियोगी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में 14,641 में से सिर्फ 6,036 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। दूसरी पाली में यह संख्या घटकर 5,904 रह गई। परीक्षा के लोक सेवा आयोग के सदस्यों ने कलक्ट्रेट सभागार में डीएम-एसएसपी और नोडल अधिकारी के साथ समीक्षा भी की।

रविवार को बरेली के 32 सेंटरों पर यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक हुई। 11 जोनल मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहे। सभी सेंटरों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया था। कोरोना प्रोटोकॉल का सेंटरों पर पालन कराया गया। लोकसेवा आयोग के सदस्य रामजी मौर्य और हरेश प्रताप सिंह परीक्षा की निगरानी करते रहे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई। दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या पहली पाली के मुकाबले कम हो गई। शाम को आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में मीटिंग की। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए अधिकारियों की तारीफ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें