नगर निगम ने शहर में टूटी सड़क, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति से लेकर लाइट व्यवस्था की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है। ऐसे 749 कामों पर 57 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगरायुक्त के निर्देश पर मुख्य अभियंता ने तमाम इंजीनियरों के साथ गुरुवार को बैठक की है।
80 वार्डों की गलियों में सड़क, नाली निर्माण, मुख्य सड़कों के काम और घरों तक पेयजल आपूर्ति से लेकर मार्गों पर लाइटिंग, सौन्दर्यीकरण के कामों का खाका बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की दी है। मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान ने बताया कि सहायक अभियंता मनोज गुप्ता सहित बाकी इंजीनियरों के साथ बैठक करके कामों के टेंडर कराने के लिए कहा गया है। 749 काम हैं जिसमें से 300 से ज्यादा के टेंडर ऑनलाइन कर दिए गए हैं। बाकी की प्रक्रिया पूरी हो रही है। 57 करोड़ से शहर में विकास के काम कराए जाएंगे। एरिया के मुताबिक सभी इंजीनियरों से एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।