ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Board Exam 2020 : गड़बड़ी की आशंका पर 39 व्यवस्थापक बदले

UP Board Exam 2020 : गड़बड़ी की आशंका पर 39 व्यवस्थापक बदले

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से 132 केंद्रों पर शुरू होगी।  डीआईओएस ने छह केंद्र व्यवस्थापकों और 33 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को बदल दिया है। इनमें तमाम...

UP Board Exam 2020 : गड़बड़ी की आशंका पर 39 व्यवस्थापक बदले
बरेली | वरिष्ठ संवाददाताMon, 17 Feb 2020 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से 132 केंद्रों पर शुरू होगी।  डीआईओएस ने छह केंद्र व्यवस्थापकों और 33 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को बदल दिया है। इनमें तमाम संवेदनशील-अति संवेदनशील केंद्र हैं। इन स्कूलों में बाहरी स्कूल के प्रधानाचार्य-शिक्षकों को भेजा गया है।  कुछ प्रबंधक अपने व्यक्ति को  व्यवस्थापक बनाना चाह रहे थे। उस पर पानी फिर गया। डीआईओएस ने महाराणा प्रताप विद्यालय अहियापुर के प्रधानाचार्य को संवेदनशील केंद्र सतीश चंद्र इंटर कॉलेज पढ़ेरा का व्यवस्थापक बनाया है।

श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सभाजीत को इसी स्कूल में केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया। द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता आशा रानी को उनके ही स्कूल में केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया। लाल जीवन इंटर कॉलेज अजमेर के सहायक अध्यापक वेद प्रकाश को संवेदनशील केंद्र डा. बीआर अंबेडकर विशारतगंज का केंद्र व्यवस्थापक बनाया। आरपी गंगवार इंटर कॉलेज नवाबगंज में इसी कॉलेज के प्रवक्ता धर्मवीर सिंह को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी मिली। जीआईसी बरेली के प्रवक्ता नरेश चंद्र गंगवार को इसी स्कूल में व्यवस्थापक बनाया गया। जीआईसी बरेली व द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को दूसरी जिम्मेदारियों के चलते बदले गए।

संवेदनशील में भेजे बाहरी व्यवस्थापक 

अति संवेदनशील केंद्र दयानंद उच्चतर माध्यमिक स्कूल अंगदपुर खमरिया, सारांश उच्चतर माध्यमिक स्कूल सेंधा आंवला, संवेदनशील केंद्र सरदार पटेल विद्यालय फरीदपुर बहेड़ी, हवलदार अब्दुल हमीद इंटर कालेज वाहनपुर, राजा खन्र्नू ंसह इंटर कालेज  शीशगढ़, एसएसटी सिमराबोरीपुर, दुनका इंटर कालेज में भी बाहरी स्कूलों के शिक्षकों को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाकर भेजा गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें