मैरिज लॉन में घास काटते समय लगा करंट, मजूदर की मौत
प्रेमनगर धर्मकांटा के पास एक लॉन में मजदूरी करने वाले संदीप की ग्रास कटर से घास काटते समय करंट लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया और परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
प्रेमनगर धर्मकांटा के पास एक लॉन में मजदूरी करने वाले 27 वर्षीय संदीप की ग्रास कटर से घास काटते समय करंट लगने से मौत हो गई। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। पुलिस पहुंची तो पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव दियूनी निवासी संदीप कठेरिया पुत्र बलवीर प्रेमनगर में धर्मकांटा के पास एक मैरिज लॉन में तीन महीने से मजदूरी कर रहा था। गुरुवार की सुबह लॉन के ग्राउंड में ग्रास कटर से घास काट रहा था। बारिश के कारण घास गीली थी। किसी तरह से ग्रास कटर में करंट आ गया। संदीप करंट लगने से वहीं गिर गया। मैरिज हाल में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने देखा तो डॉक्टर के पास ले जाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में ले लिया। परिवार को सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे में परिवार के लोग भी बरेली पहुंच गए। हालांकि लॉन प्रबंधन के साथ परिवार की वार्ता के बाद समझौता हो गया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मैरिज लॉन के मजदूर संदीप कठेरिया की करंट से मौत हुई थी, लेकिन परिवार वालों ने समझौता कर लिया। पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।