बिना सूचना के गायब चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 18 शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी। बार-बार नोटिस के बाद भी सिर्फ दो शिक्षकों ने ही जवाब दिया। शासन ने प्रदेश के सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों की सूचना मांगी थी जो कई वर्षों से लापता थे। बरेली में बीते एक साल से लेकर सात साल तक गायब चल रहे शिक्षकों की संख्या 18 है। इनमें से अधिकांश महिलाएं हैं जो शादी के बाद अपने पति के पास रहने विदेश चली गईं। इन्होंने एक वर्ष की छुट्टी मांगी। उसके बाद न तो छुट्टी बढ़ाने के लिए प्रयास किया और न ही विभाग को सूचना दी। बाकी लोग कहां हैं, इसके बारे में विभाग के पास कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि इन्हें कहीं और जॉब मिल गई। इसलिए यह लौटकर बेसिक में नहीं आए। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार इनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
अगली स्टोरी