गोपनीय हेल्पलाइन पर दो माह में सट्टे की 42 शिकायतें
Bareily News - एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा शुरू की गई गोपनीय हेल्पलाइन पर दो महीने में 170 शिकायतें आईं, जिनमें जुआ-सट्टा और अवैध शराब की शिकायतें सबसे अधिक थीं। हेल्पलाइन 19 अक्तूबर को शुरू की गई थी, और इसमें...

अपराध और भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा शुरू की गई गोपनीय हेल्पलाइन पर दो माह में 170 शिकायतें आईं। इनमें से सर्वाधिक शिकायतें जुआ-सट्टा और अवैध शराब को लेकर थीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 19 अक्तूबर को हेल्पलाइन नंबर 9917020009 शुरू की गई थी, जिस पर व्हाट्सएप और मैसेज के जरिये किसी अपराध से संबंधित सूचना दी जा सकती है। तब से लेकर अब तक इस हेल्पलाइन पर कुल 170 शिकायतें आईं। इनमें सर्वाधिक शिकायतें इज्जतनगर की 28 और बारादरी की 25 रहीं। सबसे कम शिकायतें भुता और अलीगंज से सिर्फ एक-एक रही। इन पर सभी पर टीम लगाकर तत्काल कार्रवाई कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।