ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशझांसा देकर किशोर से 14 हजार ठगे

झांसा देकर किशोर से 14 हजार ठगे

बैंक में रुपये जमा करने गए किशोर से 14 हजार रुपये की ठगी हुई। किशोर की मां ने बैंक पहुंचकर अधिकारियों को मामले की जानकारी...

झांसा देकर किशोर से 14 हजार ठगे
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 22 May 2022 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बैंक में रुपये जमा करने गए किशोर से 14 हजार रुपये की ठगी हुई। किशोर की मां ने बैंक पहुंचकर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।

मोहल्ला मेवात निवासी दीपेश शनिवार दोपहर को 14 हजार रुपये जमा करने के लिए बड़ौदा ग्रामीण बैंक की जीटी रोड स्थित शाखा में गया था। किशोर रुपये जमा करने की पर्ची भर रहा था, इस दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे। उन्होंने किशोर से कहा कि उनके पास कुछ रुपये हैं। वे पढ़े-लिखे नहीं हैं इसलिए किशोर उनके रुपये एसबीआई की शाखा में जमा करा दे। इसके एवज में वे उसे कुछ रुपये दे देंगे। युवकों की बातों में आकर किशोर अपने रुपये जेब में रखकर उनके साथ चल दिया। रास्ते में युवकों ने झांसा देकर किशोर से रुपये ठग लिये। इसके बाद युवक फरार हो गए। किशोर ने घर जाकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। मां उसको लेकर बैंक पहुंचीं। बैंक मैनेजर को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी अनिल कुमार बैंक पहुंच गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें