ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराज्यरानी, बरेली इंटरसिटी, सियालदह समेत 14 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

राज्यरानी, बरेली इंटरसिटी, सियालदह समेत 14 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

यूपी में कोरोना कर्फ्यू हटते के साथ ही रेल संचालन बहाली की उम्मीद जगी है। मंगलवार से प्रदेश के 61 शहरों में बाजार खुल गए। इसी के साथ रेलवे ने...

राज्यरानी, बरेली इंटरसिटी, सियालदह समेत 14 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 02 Jun 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में कोरोना कर्फ्यू हटते के साथ ही रेल संचालन बहाली की उम्मीद जगी है। मंगलवार से प्रदेश के 61 शहरों में बाजार खुल गए। इसी के साथ रेलवे ने कोरोना से बंद चल रही ट्रेनों को चलाने का मसौदा तैयार कर लिया है। मेरठ से लखनऊ के बीच राज्यरानी, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी, सियालदाह समेत चौदह जोड़ी ट्रेनों को नियमित चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा गया है। इनमें सहारनपुर-लखनऊ समेत तीन पैसेंजर ट्रेनें भी है।

अप्रैल के बाद से तेजी से बढ़ी कोविड महामारी में मौतों ने रेल पटरी को बेपटरी कर दिया। लगातार यात्री घटने पर रेल प्रशासन को बारी बारी से ट्रेनों का रद करना पड़ा। मंडल में मुश्किल से 45 जोड़ी ट्रेनें चल रही है। अब केसों की संख्या कम होते ही मुरादाबाद समेत चार गुना शहर 'अनलॉक' होने से रेल मुख्यालय ने प्रमुख गाड़ियों का ब्योरा मांगा है। इसके बाद सुबह से ही मंडल की रश व लोकप्रिय ट्रेनों की सूची बनाने का काम शुरू हो गया। इनमें बरेली से नई दिल्ली इंटरसिटी, मेरठ-लखनऊ राज्यरानी, सियालहाद से जम्मूतवी सियालदाह एक्सप्रेस, देहरादून से नई दिल्ली शताब्दी, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, दिल्ली-टनकपुर (पुरानी ऊना हिमाचल) समेत 11 जोड़ी ट्रेनें है। बरेली से चार ट्रेनें भी शामिल की गई है। मंडल की प्रसिद्ध गाड़ी सहारनपुर-लखनऊ, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज समेत तीन पैसेंजर ट्रेनें चलेगी।

संक्रमण घटने के साथ ही चौदह जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएंगा। रेल मुख्यालय को एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यालय ने हरी झंडी मिलने के बाद संचालन शुरु हो जाएगा। जनरल काउंटरों पर स्टाफ बढ़ाया जाएगा।

रेखा शर्मा सीनियर डीसीएम मुरादाबाद।

ट्रेन -नाम कहां से कहां

04315-16 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी

22453-54 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस

03151-52 सियालदाह-जम्मूतवी सियालदाह एक्स.

04235-36 बरेली-वाराणसी

04307-08 बरेली-लखनऊ-प्रयागराज

02055-56 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी

04609-10 हरिद्वार-ऋषिकेश

04631-32 देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस

05073-74 टनकपुर-सिंगरौली

05075-76 टनकपुर-शक्तिनगर

04555-56 टनकपुर-दिल्ली

पैसेंजर-

54251-52 सहारनपुर-लखनऊ

54463-64 ऋषिकेश-बांदीकुई

64567-68 बुलंदशहर-तिलकब्रिज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें