Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीRajasthan student fell love with girl from Bihar on Instagram left to meet her by train RPF caught her in Bareilly

इंस्टाग्राम पर बिहार की युवती को दिल दे बैठी राजस्थान की छात्रा, ट्रेन से मिलने के लिए निकली, बरेली में आरपीएफ ने पकड़ा

राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 11वीं की छात्रा को बिहार में भागलपुर की एक युवती से इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान प्यार हो गया। छात्रा उससे मिलने घर से अकेले निकल गई। सूचना पर आरपीएफ ने छात्रा को बरेली जंक्शन पर उतारा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 03:36 PM
share Share

इंस्टाग्राम आने के बाद से प्रेम-प्रसंग के किस्से बढ़ गए हैं। आए दिन सोशल मीडिया के जरिए मोहब्बत के कारनामे सुनने को मिल जाते हैं। राजस्थान से सामने आया है। यहां की 11वीं की छात्रा इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान बिहार की युवती को दिल दे बैठी। राजस्थान की छात्रा युवती के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह उससे मिलने के लिए ट्रेन पर सवार हो गई और बिहार के भागलपुर में अपननी सहेली से मिलने के लिए निकल पड़ी, लेकिन बीच रास्ते में ही उसे पकड़ लिया। बरेली में आरपीएफ ने जंक्शन पर छात्रा को उतार लिया। इसके बाद उसके घर वालों को सूचना दी।

आरपीएफ के कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 11वीं की छात्रा को बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट (12372) से उतारा गया है। कोच एस-6 कोच में जनरल टिकट पर सफर कर रही थी। लड़की के परिवार वालों ने बीकानेर स्टेशन पर सूचना दी थी। जांच पर उसकी लोकेशन हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन में मिली। ट्रेन में चेकिंग की गई तो टीटीई ने स्लीपर के एस-6 में छात्रा के होने की जानकारी दी। उसके पास दिल्ली कैंट से बिहार भागलपुर तक का जनरल का टिकट था। 

बरेली जंक्शन आरपीएफ ने छात्रा को चाइल्ड लाइन के सहयोग से उतार लिया गया। पूछताछ में छात्रा ने इश्क की दास्तां सुनाई। बोली-वह बिहार की एक लड़की से मोहब्बत करती है। उससे ही मिलने भागलपुर जा रही है। उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें चेटिंग से मोहब्बत का प्रमाण भी मिल गया। छात्रा ने बताया कि एक साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर बिहार की लड़की से हुई थी। अब दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवारवालों के आने पर उनके सुपुर्द किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें