हॉरर किलिंग : ब्वॉयफ्रेंड से शादी पर अड़ी थी नाबालिग, छत पर सोते रहे भाई और नीचे पिता ने दबा दिया प्रेग्नेंट बेटी का गला
यूपी के बरेली में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम संबंधों के चलते एक पिता ने अपनी ही गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता को बेटी के दो दोस्तों ने ही उकसाया था। बदनामी का डर दिखाया। हालांकि हत्या के बाद पिता ने सरेंडर कर दिया।
प्रेम संबंधों में किशोरी और प्रेमी की मदद करने वाले दो दोस्तों ने ही किशोरी के पिता को उकसाया। बदनामी का डर दिखाया। किशोरी भी प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी, जिसके चलते उसने गला दबाकर हत्या की और फिर पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया।किशोरी के पिता ने भुजेंद्र उर्फ भूरा के साथ ही अपने गांव के दो युवक अमित और अनिल को भी मुकदमे में नामजद कराया। आरोप लगाया कि दोनों उसकी बेटी को ले जाकर भूरा से मिलवाते हैं। बेटी गर्भवती हो गई है और अब भूरा शादी नहीं कर रहा है। गांव वालों ने बताया कि अमित और अनिल की भूरा से दोस्ती थी, जिसके बहाने वह उनके गांव में आता था। उनके जरिये ही किशोरी भूरा से मिलती थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों ने किशोरी के पिता को बेटी की प्रेम संबंधों में बदनामी की बात कहकर उकसा दिया। इसके चलते किशोरी का पिता काफी आक्रोशित हो गया था।
छत पर सोते रहे भाई, नीचे बहन की हो गई हत्या
किशोरी तीन भाई-बहन है और उनकी मां की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। बड़ा भाई करीब 20 वर्ष का है और एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। दूसरे नंबर पर किशोरी है और सबसे छोटा भाई 12 साल का है। बताया जाता है कि पिता को किशोरी के प्रेम संबंधों की भनक लग गई थी, जिसके चलते वह रात में किशोरी के पास ही सोता था। गुरुवार रात दोनों भाई छत पर सो रहे थे और किशोरी व पिता नीचे लेटे थे। रात करीब डेढ़ बजे किशोरी गहरी नींद में थी तो पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने घर पहुंचकर छत पर सो रहे दोनों भाइयों को जगाया।
पिता बोला- बेटी करा रही बदनामी इसलिए मार डाला
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी बहुत बदनामी कर रही थी, इसलिए मार डाला। बदनामी से बचने के लिए उन्होंने भमोरा क्षेत्र में उसकी शादी तय कर दी लेकिन वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इससे बेटी गर्भवती हो गई और अब प्रेमी ने भी शादी करने से मना कर दिया। मजबूरन उसने रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन बेटी फिर भी उसी से शादी पर अड़ी थी इसलिए मार डाला।
सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया, किशोरी के पिता ने बुधवार रात प्रेमी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। इसी बीच गुरुवार रात उसने किशोरी की हत्या कर दी और खुद पुलिस के पास पहुंच गया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।