Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेली3 minor girls who went to watch Kanwar procession missing fear of kidnapping

कांवड़ का जत्था देखने गईं 3 नाबालिग छात्राएं लापता,अपहरण की आशंका

  • उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कांवड़ का जत्था देखने घरों से निकलीं कक्षा 8, 6 और 4 की तीन नाबालिग छात्राएं देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

कांवड़ का जत्था देखने गईं 3 नाबालिग छात्राएं लापता,अपहरण की आशंका
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 02:01 AM
हमें फॉलो करें

बरेली में रविवार को देवचरा चौराहे पर कांवड़ का जत्था देखने घरों से निकलीं कक्षा 8, 6 और 4 की तीन नाबालिग छात्राएं देर शाम तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की है। घर वालों ने छात्राओं के अपहरण की आशंका जताई है। 

गांव देवचरा निवासी मनोज श्रीवास्तव पिकअप चालक है। उसकी 14 वर्षीय बेटी अंशु श्रीवास्तव कक्षा आठ की छात्रा है, उससे छोटी बेटी तान्या उम्र 8 वर्ष कक्षा 4 की छात्रा है। मनोज ने बताया, उसके पड़ोस में रहने वाले पेंटर तोताराम साहू की 13 वर्ष की बेटी चाहत साहू उसकी बड़ी बेटी अंशु के साथ कक्षा 6 में पढ़ती है, जो रविवार दोपहर ढाई बजे घर आई। तीनों कछला की ओर से आ रहे कांवड़ियों के साथ डीजे देखने जाने की बात कह कर निकलीं। चाहत साहू चचेरी भाभी का मोबाइल फोन भी साथ ले गई। 

मनोज ने बताया कि घर से जाने के बाद उसकी नाबालिग बेटियों सहित चाहत साहू भी घर नहीं लौटी तो उसे चिंता हुई। उसने बेटियों को देवचरा चौराहे से लेकर बरेली और कछला के अलावा अपनी सभी रिश्तेदारी में ढूंढा, लेकिन उनका पता नहीं चला। नाबालिग बेटियों के अपहरण की आशंका व्यक्त की। सोमवार की सुबह छात्रा चाहत साहू के पिता तोताराम साहू तथा मनोज थाने पहुंचे। बेटियों के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह का कहना है, परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम गठित कर छात्राओं की तलाश में लगाया है। 

गले के चक्कर काटने वाला कौन था युवक

पुलिस को पता चला कि रविवार को एक युवक लापता छात्राओं की गली का चक्कर काट रहा था। साथ ही तीनों नाबालिग छात्राएं रामपुर बुजुर्ग मोड़ की ओर बने एक ढाबे पर 10 मई और 3 जुलाई को खाना खाने गई थी। अब पुलिस इस बात का पता करने में जुटी हुई है। ढाबे पर तीनों छात्राओं को खाना खिलाने वाला कौन है। छात्राओं के खाने का भुगतान किसने किया। इसके लिए पुलिस ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

सर्विलांश पर लगाया मोबाइल नंबर

 सर्विलांस की मदद से छात्राओं का पता लगाया जा रहा है। चाहत साहू के पास जो फोन नंबर हैं, उसे ट्रैस किया जा रहा है। उधर लापता छात्राओं के घर वालों को पता चला, छात्राएं मेन रोड और मेन गली से चौराहे की ओर नहीं गई। किसी के बहकावे में आकर वह एक आईटीआई के पीछे से खेतों के रास्ते गईं। छात्राओं के गायब होने से परिजनों और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें