Hindi NewsUP NewsBareilly spider-man youth earns from videos on social media and spends on poor kids education
स्पाइडर-मैन की उछल-कूद; वीडियो बनाकर कमाता है नौजवान, उससे गरीब बच्चों को भी पढ़ाता है

स्पाइडर-मैन की उछल-कूद; वीडियो बनाकर कमाता है नौजवान, उससे गरीब बच्चों को भी पढ़ाता है

संक्षेप: बरेली में इन दिनों स्पाइडर-मैन के कपड़े पहनकर एक लोकल लड़का खूम धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर अपने करतब के वीडियो डालता है और उससे होने वाली कमाई से कुछ गरीब बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम भी करता है।

Tue, 2 Sep 2025 11:22 AMRitesh Verma हिन्दुस्तान, आशीष दीक्षित, बरेली
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर इन दिनों बरेली के स्पाइडर-मैन ने धमाल मचा रखा है। पुराने शहर का रहने वाला यह युवक स्पाइडर-मैन की तरह करतब दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहा है। उनके वीडियो अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल पर अपलोड करता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई का एक हिस्सा गरीबों की मदद में भी खर्च करता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर बरेली के स्पाइडर-मैन को इस समय काफी पसंद किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन की तर्ज पर युवक ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है। वो कहता है कि उसका काम ही उसकी पहचान है। बरेली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों में यह युवक स्पाइडर-मैन की कॉस्ट्यूम में नजर आता है। युवक के सोशल मीडिया चैनल पर डाले गए वीडियो को अच्छी व्यूअरशिप मिल रही है। यह स्पाइडर-मैन सिर्फ करतब ही नहीं दिखाता, बल्कि लोगों को जागरूक भी करता है। कमजोर तबके के लोगों के बीच युवक बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करता है।

गरीबों की मदद के लिए हो रही तारीफ

स्पाइडर-मैन बनकर बरेली में उछल-कूद कर रहे युवक का दावा है कि उसने कई जरूरतमंद बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी करवाया है। अपने सोशल मीडिया चैनल से होने वाली आमदनी से वह कुछ फीस भी भरता है। सोशल मीडिया पर लोग बरेली के स्पाइडर-मैन की तारीफ कर रहे हैं। देश के कई हिस्सों से इस तरह की खबरें आती हैं, जहां युवक स्पाइडर-मैन की कॉस्ट्यूम पहनकर करतब दिखाते हैं। लेकिन अभी तक कोई ऐसा स्पाइडर-मैन नहीं दिखा, जो गरीबों की मदद कर रहा हो।

Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |