Hindi NewsUP NewsBareilly riots: two more rioters were arrest in a half-encounter; those who stole police guns
बरेली बवाल में 2 और उपद्रवियों का हाफ एनकाउंटर, पुलिस की बंदूक लूटने वाले लंगड़ाते दिखे

बरेली बवाल में 2 और उपद्रवियों का हाफ एनकाउंटर, पुलिस की बंदूक लूटने वाले लंगड़ाते दिखे

संक्षेप: बरेली बवाल में 2 और उपद्रवियों का हाफ एनकाउंटर हुआ है। पुलिस की एंटी राइट गन लूट ले जाने वाले दो बदमाशों को सीबीगंज में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाश लंगड़ाते दिखे।

Wed, 1 Oct 2025 01:36 PMDeep Pandey बेरली, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में बवाल के बाद ऐक्शन जारी है। बुलडोजर और मुडभेड़ के बीच पुलिस की एंटी राइट गन लूट ले जाने वाले दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर हुआ। सीबीगंज में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाेंनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी है,जिससे वे गिर गए। उनके कब्जे से लूटी गईं एंटी राइट गन भी बरामद हो गई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दोनाें बदमाश लंगड़ाते दिखे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितम्बर को बवाल कर दिया था। इस दौरान करीब दस स्थानों पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग किया गया। पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी राइट गन लूट की गई। बुधवार को सीबीगंज पुलिस ने यह गन लूटने वाले दोनों बदमाशों को बंडिया नहर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम शाहजहांपुर में थाना मदनापुर के इस्लामनगर पंखाखेड़ा निवासी इदरीश और इसी थाना क्षेत्र में गढ़ी निवासी इकबाल बताए हैं।

दोनों हैं शातिर बदमाश

गिरफ्तार बदमाश इदरीश और इकबाल शातिर बदमाश हैं। इदरीश के खिलाफ प्रदेश के कई थानों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर समेत 20 मुकदमे दर्ज हैं। इकबाल भी उसका साथी है और उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, खोके, मोबाइल और बाइक भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में भीषण हादसा, अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे परिवार के 6 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा, 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक, बिजली भी गिरेगी

आपको बता दें कि बवाल को लेकर पुलिस ने कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर, किला और कैंट थाने में दस मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें तौकीर रजा समेत 126 को नामजद करते हुए 3225 अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था। अब तक पुलिस 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर 72 को जेल भेज चुकी है। अब तक जेल गए आरोपियों में नदीम, अनीस सकैलनी और फरहत समेत कई आईएमसी के नेता हैं।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |