ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 10 आगे बढ़ा दी डिप्लोमा की परीक्षाएं

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 10 आगे बढ़ा दी डिप्लोमा की परीक्षाएं

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स की 27 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं दस दिन आगे खिसका दी हैं। छात्रों की मांग के बाद विवि ने यह फैसला लिया है। 7 जून से परीक्षा का नया कार्यक्रम शुक्रवार को...

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 10 आगे बढ़ा दी डिप्लोमा की परीक्षाएं
Center,BareillyFri, 26 May 2017 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स की 27 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं दस दिन आगे खिसका दी हैं। छात्रों की मांग के बाद विवि ने यह फैसला लिया है। 7 जून से परीक्षा का नया कार्यक्रम शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बरेली कॉलेज के डिप्लोमा कोर्स के छात्रों ने छात्रनेताओं के साथ लेकर परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की थी और अनुरोध किया था कि उनका कोर्स पूरा नहीं है। कहा कि डिप्लोमा की परीक्षाएं अगस्त में ही होती रही है। इस बार मई में कर दी गई है। इसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई। छात्रों ने कहा कि उनका प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है और इसमें दो दिन बचे हुए हैं। फैशन डिजाइनिंग सहित विभिन्न कोर्स के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को भी विवि पहुंचकर अपना दर्द सुनाया। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा टालने का फैसला लिया। परीक्षाएं दस दिन आगे बढ़ा दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. महेश कुमार ने बताया कि अब परीक्षा 7 जून से शुरू होंगी और 15 जून तक चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें