ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबरेली को दो साल से नहीं मिली जिप्सम, किसान परेशान

बरेली को दो साल से नहीं मिली जिप्सम, किसान परेशान

सरकारी मशीनरी की हीलाहवाली ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है। दो साल से बरेली के किसानों को कृषि विभाग जिप्सम मुहैया नहीं करा सका। किसान लगातार अफसरों से इसकी मांग कर रहे हैं। जिप्सम न मिलने से जहां...

बरेली को दो साल से नहीं मिली जिप्सम, किसान परेशान
Center,BareillyThu, 01 Jun 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी मशीनरी की हीलाहवाली ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है। दो साल से बरेली के किसानों को कृषि विभाग जिप्सम मुहैया नहीं करा सका। किसान लगातार अफसरों से इसकी मांग कर रहे हैं। जिप्सम न मिलने से जहां पैदावार में कमी आ आई है वहीं, किसानों को निजी दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिप्सम को किसान भूमि सुधारक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। कृषि विभाग किसानों को अपने सेंटरों से जिप्सम मुहैया कराता था। खरीफ और रबी की फसल से पहले खेत तैयार करते वक्त किसान जिप्सम का इस्तेमाल करते थे। जिससे उसर जमीन में पोषक तत्वों की पूर्ति हो सके। लेकिन दो साल से किसानों को कृषि विभाग जिप्सम नहीं दे पा रहा। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी हर साल भूमि सुधार निगम लिमिटेड को जिप्सम की मांग जरूर भेज रहे हैं। भूमि सुधार निगम यूपी एग्रो के जरिए जिप्सम की आपूर्ति करता था। लेकिन दो साल से यूपी एग्रो ने जिप्सम नहीं भेजी। कृषि अधिकारी की सुनिए जिला कृषि अधिकारी रामतेज यादव ने बताया कि हर साल जिप्सम की मांग भेजी जा रही है। दो साल से यूपी एग्रो ने जिप्सम नहीं भेजी। इससे किसानों को दिक्कत हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें