ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबार भवन की बिजली काटे जाने पर भड़के वकील

बार भवन की बिजली काटे जाने पर भड़के वकील

वाणिज्य कर आफिस में बार भवन की बिजली काटे जाने पर वकील भड़क गए। गुस्साए वकीलों ने मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर का घेराव कर विरोध जताया। काफी देर हंगामे के बाद बिजली जोड़ी गई। सिविल लाइंस के वाणिज्य कर...

बार भवन की बिजली काटे जाने पर भड़के वकील
Center,BareillyTue, 30 May 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर आफिस में बार भवन की बिजली काटे जाने पर वकील भड़क गए। गुस्साए वकीलों ने मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर का घेराव कर विरोध जताया। काफी देर हंगामे के बाद बिजली जोड़ी गई। सिविल लाइंस के वाणिज्य कर आफिस के अंदर ही बार भवन है। पिछले दिनों वकीलों ने यहां दो एसी लगवा लिए। बिना इजाजत एसी लगवाए जाने पर वाणिज्य कर विभाग ने सोमवार रात भवन की बिजली काट दी। मंगलवार सुबह जब वकील बार भवन में पहुंचे तो बिजली कटने की जानकारी हुई। वकीलों ने कनेक्शन जोड़ने को कहा। दोपहर तक हीलाहवाली चली। शाम चार बजे तक कनेक्शन नहीं जुड़ा तो वकीलों का धैर्य जवाब दे गया। बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके शर्मा और टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव बाजपेयी की अगुवाई में वकील एडिशनल कमिश्नर बीपी सिंह के चैम्बर में घुस गए। वकीलों और एडिशनल कमिश्नर के बीच काफी देर हॉट टॉक होती रही। वकीलों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार तक के तमाम आरोप लगा डाले। काफी देर में हंगामे के बाद कनेक्शन जोड़ा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें