Youth Molestation Incident in Belhara Market Police File Case Against Accused बाजार में युवती से छेड़छाड़, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsYouth Molestation Incident in Belhara Market Police File Case Against Accused

बाजार में युवती से छेड़छाड़

Barabanki News - बेलहरा के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बाजार में छेड़छाड़ की घटना हुई। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 9 Oct 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में युवती से छेड़छाड़

बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के मुख्य कस्बा बेलहरा में गुरुवार की दोपहर बाजार में युवती से सरेराह छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। युवती के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। ग्रामीण ने घटना की सूचना बेलहरा पुलिस चौकी पर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बेलहरा कस्बा में गुरुवार को बाजार लगी थी। बाजार में हजारों की भीड़ थी। लेकिन बाजार में पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दे रही थी। यहां पर एक युवती भी खरीदारी करने आई थी। भीड़भाड़ के बीच वह एक केला के ठेले पर सामान खरीद रही थी।

आरोप है कि ठेले के पास मौजूद एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने पर वहां भीड़ जुट गई। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग निकला। स्थानीय युवक ने पुलिस चौकी पर खबर दी। पुलिस ने देर से मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पीड़िता ने थाना में पहुंच कर तहरीर दी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।