सशक्त भारत के लिए महिला सशक्तिकरण जरुरी
Barabanki News - बाराबंकी। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में शनिवार को स्वाति फाउंडेशन के...

बाराबंकी। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर में शनिवार को स्वाति फाउंडेशन के सहयोग से बालिका स्वास्थ्य और माहवारी सुरक्षा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकार आधी आबादी की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि माहवारी होने पर इसे छिपाने और शर्मिंदा होने के बजाय परिवार में खुलकर बात करें। सेनेटरी पैड का जरूर इस्तेमाल करें। इस दौरान लापरवाही सर्वाइकल कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है। श्रीमती स्वाति सिंह जी द्वारा बालिकाओं को इस विषय पर चुप्पी तोड़ने और खुल कर बोलने पर बल दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिता सिंह, मीरा बाला सिंह, दीप शिखा त्रिपाठी, मनोरमा चौरसिया, नंदा श्रीवास्तव, सपना चावला, पुनीता सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, प्राची शुक्ला, प्रतिभा श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।