Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsWoman Victim of Poisoning Theft in Haidarganj While Returning from Bank

महिला हुई जहरखुरानी की शिकार, चेहरे पर रुमाल उड़ाकर 10 हजार ले उड़ी महिला ठग

Barabanki News - हैदरगढ़ के एक महिला ने बैंक से घर लौटते समय जहरखुरानी का शिकार होकर बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसने 10 हजार रुपये खो दिए। महिला ने बताया कि रास्ते में एक अन्य महिला ने उसके चेहरे पर कपड़ा लहराया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 3 Oct 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
महिला हुई जहरखुरानी की शिकार, चेहरे पर रुमाल उड़ाकर 10 हजार ले उड़ी महिला ठग

हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक सतरही से शुक्रवार की शाम पैदल घर लौट रही महिला के सामने एक महिला ने कपड़ा उड़ाया, इसके बाद वह बेहोश गई। होश आने पर देखा उसके पास रहे 10 हजार रुपये गायब थे। अर्धचेतना अवस्था में लड़खड़ाते हुए महिला घर पहुंची तो उसकी दशा देख कर परिजन आवाक रह गए। जहरखुरानी की शिकार हुई महिला को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर उसने घटना की जानकारी दी। पैदल बैंक गई थी महिला: हैदरगढ़ थाना के घरकुईयां गांव निवासी प्रीती (32) के पति सुखराम रावत अहमदाबाद में रह कर नौकरी करता है।

परिजनों ने बताया कि प्रीती ने घर में रखे 20 हजार रुपये पास के ही सतरही गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा में जमा करने जाने की बात जेठानी से कह कर शुक्रवार को बैंक गई थी। बैंक घर से करीब दो किमी दूर है। लड़खड़ाते हुए घर पहुंची थी महिला: शाम को प्रीती अर्धचेतना अवस्था में लड़खड़ाते हुए अपने घर पहुंची। उसकी दशा देख कर परिजन हतप्रभ रह गए। उसकी हालत खराब देख कर परिजन उसे स्थानीय सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाम को होश आने पर महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी। किसी महिला ने चेहरे पर लहराया था कपड़ा: होश में आने के बाद प्रीती ने बताया कि वह 20 हजार रुपये बैंक में जमा करने गई थी। यहां बताया गया कि 10 हजार रुपये जमा हो पाएंगे। शेष 10 हजार रुपये अगले दिन जमा करना। रुपये जमा करने के बाद वह पैदल घर के लिए चल पड़ी। उसके पास 10 हजार रुपये थे। प्रीती ने बताया कि रास्ते में ही उसे एक महिला मिली। उसे एक कपड़ा उसके चेहरे के सामने उड़ाया जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। जब कुछ होश आया तो देखा वह रास्ते में गिरी पड़ी थी। उसके पर्स में रखे 10 हजार रुपये, आधार कार्ड व बैंक पासबुक गायब थी। परिजनों का भी कहना था महिला जहरखुरानी का शिकार हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।