पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे बने मुसीबत
Barabanki News - जैदपुर नगर पंचायत में जलनिगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी की जा रही है। थाने चौराहे पर खुदा गड्ढा बिना पटाई के छोड़ दिया गया है, जिससे दुकानदारों में चिंता है। अवर अभियंता ने बताया कि...

जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर में जलनिगम विभाग द्वारा पेयजल योजना के अर्न्तगत बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। कस्बे में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। कस्बे के थाने चौराहे पर अशोक की दुकान के सामने दो सप्ताह पहले सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए गढडा खोदा गया था। पाइप लाइन बिछाने के बाद कर्मचारियों ने गड्ढे की बिना पटाई किए ही काम बन्द कर दिया। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जलनिगम की लापरवाही के कारण किसी दिन कोई गम्भीर हादसा हो सकता है।
अवर अभियंता पवन त्रिवेदी ने बताया कि टीम भेजकर गड्ढे पटवाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




